ग्राम कटंगजोर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा क्रिकेट खेल का आनंद लिया गया…..

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता 

ग्राम कटंगजोर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा क्रिकेट खेल का आनंद लिया गया।

जनपद पंचायत पत्थलगांव के अंतर्गत ग्राम कटंगजोर में छोटा मैदान होने पर भी पंचायत युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों के लिए क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कटंगजोर के युवा खिलाड़ी एवं बच्चों द्वारा बढ़चढ़कर भाग लिया गया। खेल के दौरान पंचायत युवा मितान क्लब के अध्यक्ष इलियस एक्का के द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम कटंगजोर से युवाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे सेनाओं, पुलिस, अर्धसैनिक बलों की तैयारी हर साल करते हैं व वर्तमान में कटंगजोर ग्राम पंचायत से ही लगभग 40 लोग सेना, अर्धसैनिक बलों व पुलिस में सेवारत हैं तथा वर्तमान के युवा पीढ़ी भी इसके लिए तैयारी में जुटे हैं। ग्रामवासियों का कहना है। कि गांव में पर्याप्त खेल मैदान की कमी है जिसके कारण युवा भाई बहन अपनी बेहतर तैयारी करने में असमर्थ हैं। खेल के दौरान ग्रामवासियों तथा युवा मितान क्लब के अध्यक्ष इलियस एक्का द्वारा अपील किया गया कि गांव में खेल का एक उचित व बड़ा मैदान की आवशयकता है जिसे पंचायत के उच्च अधिकारियों के सहयोग से बनवाया जाना चाहिए अथवा गांव के बीचों बीच पंचायत के निकट गोठान के पीछे पूर्व में बनाए गये छोटा मैदान को ही चौड़ाई करके बड़ा मैदान बनवाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सभी युवा भाई बहनों द्वारा एक समुचित मैदान बनवाने की उम्मीद जताई गई।