भाजपा ने किया परीक्षा पे चर्चा के तथा आर्ट एवं ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन, मानसिक दबाव की जगह परीक्षा को पर्व की तरह मनाएं – बाबूलाल अग्रवाल

 

 

* उत्कृष्ट स्कूली छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर:-परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय सूरजपुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आर्ट आफ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विगत 6 वर्षों से निरंतर परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनके मानसिक दबाव को कम करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके लिए इस वर्ष 27 जनवरी 2023 को देश के विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य चिन्हअंकित स्थलों में प्रोजेक्टर, रेडियो व साउंड सिस्टम इत्यादि के माध्यम से मोदी जी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर के तत्वाधान में ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर में आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं टॉप 10, टॉप 5 का चयन करके चयनित विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, प्राचार्य केशव प्रसाद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक अशोक सिंह, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शशिकांत गर्ग, कार्यक्रम सहसंयोजक राजेश साहू, भाजयुमो शहर महामंत्री संस्कार अग्रवाल, शिक्षक अजय मिश्रा, शिक्षिका पूर्णिमा अधिकारी, अश्वनी जायसवाल, हेमलता पांडे, प्रतिभा तिवारी, संगीता तिवारी, रीना यादव एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे. आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर के नौवीं कक्षा की छात्रा कुमारी आयुषी कसेरा, द्वितीय स्थान 9वी कक्षा की छात्रा कुमारी प्रतिभा राजवाड़े, तृतीय स्थान दसवीं कक्षा की छात्रा कुमारी शुभांशी तिवारी ने प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन जिला संयोजक अशोक सिंह एवं आभार प्रदर्शन सहसंयोजक राजेश साहू ने किया.