जोगपाल में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के उपयोग प्रोग्राम….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

जोगपाल में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के उपयोग प्रोग्राम

23/1/2023 दिन सोमवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में सीबीएसई द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पंडरीपानी,बगीचा, कांसाबेल, लिटिल रोज स्कूल पत्थलगांव, जोगपाल पब्लिक स्कूल कांसाबेल, पत्थलगांव के प्रिंसिपल, डायरेक्टर उपस्थित रहे। ।सीबीएसई के तरफ से शाउल कुमार नायक और सिमरजीत सिंह भाटिया ट्रेनर चुने गए थे ।उन्होंने इस प्रोग्राम की मूल बातों से शिक्षकों को अवगत कराया सीबीएसई ने वित्तीय साक्षरता की मूल बातों को वर्तमान परिदृश्य में प्रासंगिक डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर देश भर के शिक्षकों को संवेदनशील बनाने के लिए एक पहल की है। इस सत्र में बुनियादी वित्तीय नियोजन, फिशिंग और साइबर धोखाधड़ी के शिकार होने से बचने के बारे में शिक्षकों को जागरूक किया गया। जिसमें शिक्षकों को अपने भविष्य को बेहतर तरीके से योजना बनाने के लिए अपडेट रहने में मदद मिली। यह प्रोग्राम ऑफलाइन मोड में जोगपाल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ ।सीबीएसई ने इसके फीडबैक भी जमा किए ।और इसके लिए शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगी ।