नाबालिका से दुष्कर्म का फरार आरोपी चैनपुर झारखण्ड से गिरफ्तार….

नाबालिका से दुष्कर्म का फरार आरोपी चैनपुर झारखण्ड से गिरफ्तार….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर थाने में प्रार्थिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता का लगभगत 3 वर्ष पूर्व दलदलिया पारा महराजगंज का संदीप यादव से मोबाईल के माध्यम से जान पहचान हुई। वह 05 सितम्बर 2020 में पीड़िता के बलरामपुर वाले कमरे में आया और पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी करने की बात बोलकर पीड़िता के साथ अनाचार किया। इसके बाद आरोपी कई बार पीड़िता के कमरे में आना जाना किया और अकेले पाकर पीड़िता के साथ जबरन संबंध बनाया इंकार करने पर बदनाम करने की बात किया करता था। पीड़िता इससे परेशान होकर पूरी घटना को अपने घर परिवार के सदस्यों को बतायी। 27 जून 2022 को अंतिम बार अनाचार किया और बातचीत करना बंद कर दिया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पीड़िता का गुप्तांग मुलाहिजा कराया गया तथा आरोपी पतासाजी दौरान दबिश दिया गया जो अपने निवास से फरार होने से आरोपी का मोबाईल नंबर का कॉल डीटेल सायबर सेल प्रभारी बलरामपुर के सहयोग से लिया गया। डाल्टेनगंज, चैनपुर जिला पलामु झारखण्ड में होना पता चला। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं एसडीओपी रमेश मरकाम के मार्गदर्शन में टीम गठित कर फरार आरोपी संदीप यादव का पतासाजी हेतु थाना चैनपुर जिला पलामु झारखण्ड पहुंचकर आरोपी पतासाजी हेतु सहयोग करने हेतु बल लेकर जेल हाता के पास चैनपुर थाना के स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दबिश दिया। मौके पर आरोपी संदीप यादव बरामद कर घटना के संबंध में पूछताछ करने हेतु हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने से आरोपी संदीप यादव पिता राजकुमार यादव जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी महाराजगंज दलदलियापारा बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में बलरामपुर थाना प्रभारी सुनिल तिवारी, उप निरीक्षक धानुराम चन्द्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा, विवेक मणि तिवारी, आरक्षक अमेन्द्र सिंह सायबर सेल, आरक्षक अमित निकुंज सायबर सेल, चालक आरक्षक उदय भान दुबे, आरक्षक अशोक कुमार तिर्की, गजेन्द्र भगत शामिल रहे ।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर