भेंट मुलाकात कार्यक्रम में की गई घोषणाओं पर हो रहा है अमल, सुमेरपुर में पानी की समस्या को दूर करने लगाए जा रहे सोलर पेयजल….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर* । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत रामानुजनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुमेरपुर में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए सोलर पेयजल लगाने की घोषणा की थी जिसके तहत सोलर पंप की स्थापना क्रेडा विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत के लंगड़ा पारा में कराया जा रहा है जहां पर फाउंडेशन खुदाई का कार्य हो चुका है उक्त निर्माणाधीन स्थल पर सुमेरपुर का मात्र एक घर स्थित है जिस एक घर को ही उस सोलर पेयजल का लाभ मिल पाएगा जहा पर सोलर पंप लगा रहें हैं वही पर कुछ दूरी में हैंडपंप पहले से लगा हुआ है जबकि घनी आबादी वाली बस्ती सुमेरपुर के प्राथमिक शाला गुड़ीपारा है जहां पर ग्रामीणों को पेयजल की समस्या को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस जगह पर कार्य हो रहा है उस जगह कार्य होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है तथा क्रेडा विभाग के ऊपर गलत जगह पर सोलर पंप लगाने का आरोप है जिसे अनुचित बताते हुए ग्रामीणों द्धारा गुड़ीपारा में लगाने की मांग की जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभ मिल सके। इस संबंध में सुमेरपुर पहुंचे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू को ग्रामीणों ने बताया और मौके पर मुआयना कर दिखाया एवं कड़ी आपत्ति दर्ज करा कर मांग किया गया की सोलर पंप की स्थापना घनी बस्ती आबादी में कराई जाए जिलाध्यक्ष श्री साहू के द्वारा मौके पर क्रेडा विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर संपर्क कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया तथा तत्काल कार्य को बंद कराने को कहा जिसे अधिकारी द्वारा पालन कर नवीन स्थल चयन कर कार्य कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान शिवकुमार साहू, राजू साहू, सुरेश साहू, राजकुमार साहू, पंचम राम, यश कुमार, उमेश साहू, रामेश्वर साहू, नितेश कुमार, विजय प्रताप, भुवनेश कुमार, प्रदीप कुमार, राम प्रसाद, अजय साहू, प्रदीप, संजय साहू, कुलदीप नारायण, व ग्रामवासी उपस्थित रहे।