चंद्रमणि यादव शिक्षा मंत्री से हुए सम्मानित…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

चंद्रमणि यादव शिक्षा मंत्री से हुए सम्मानित

औघड़ आश्रम शेखरपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय टेकाम (छ ग.) का आगमन हुआ ,छात्र-छात्रा अभिभावकों एवं आसपास के जनप्रतिनिधि अध्यात्म प्रेमीयों के द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बड़ा धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया ,
इस अवसर पर शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक नवाचार से समरसता एवं क्षेत्र में जन जागरण के लिए विशेष योगदान हेतु चंद्रमणि यादव को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय टेकाम ने मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया l चंद्रमणि यादव व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं वे बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी है वे एक युवा कलमकार भी हैं एवं संगीत में भी उनको महारत हासिल है वे अच्छे नाटककार भी हैं उनके द्वारा रचित नाटक- सपन सुंदरी, रूपा तोर पैरी, कारी कोयली, सरिता सागर , दर्शकों के बीच में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में बहुत प्रसिद्ध है l चंद्रमणि यादव को पूर्व में भी वॉइस ऑफ जशपुर के लिए कलेक्टर- क्षीरसागर से , बेस्ट उद्घोषक के लिए कलेक्टर- महादेव कावरे से, कला कौशल साहित्य संगम (छ .ग), राष्ट्रीय कवि संगम नई दिल्ली , से साहित्य सेवा के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है l वे प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र दुबे , मीर अली मीर जैसे प्रसिद्ध कवि के मंच पर भी संचालन कर चुके हैं l निकट भविष्य में विमोचन होने वाले जश वाटिका नामक काव्य संग्रह में योगदान के लिए भी उन्हें विधायक रामपुकार ने बधाई संदेश एवं शुभकामना दिया है, इस अवसर पर आश्रम के संस्थापक संतोष बाबा ,जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल , जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, यशस्वी जसपुर के नोडल विनोद गुप्ता, जनपद सीईओ मरकाम, विकास खंड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,कर्मचारी अधिकारी एवं नागरिक गण विशेष रूप से उपस्थित रहे, सभी ने श्री चंद्र मणि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया है l