नव निर्मित नगर पंचायत भवन का विधायक रामपुकार सिंह ने किया लोकार्पण अनेक पार्षद रहे नदारत….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के नव निर्मित नगर पंचायत भवन का विधायक के हाथों लोकार्पण 3 करोड़ के सीसी रोड का भूमि पूजन ,लोकार्पण के मौके पर पार्षद रहे नदारद


पत्थलगांव के बहुप्रतीक्षित नवीन नगर पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक रामपुकार सिंह के द्वारा किया गया साथ ही नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण के लिए लगभग 3 करोड रुपए के कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया सर्वप्रथम नगर पंचायत मैं पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने नवीन नगर पंचायत भवन का फीता काट कर विधिवत लोकार्पण किया नवीन नगर पंचायत भवन का पंडित द्वारा मंत्र उपचार के बीच नगर पंचायत का शुभारंभ किया गया पत्थलगांव विधायक का नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया पत्थलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष उर्वशी, उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता नगर पंचायत अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल एवं पार्षद सहित पत्रकार एवं अन्य लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता के द्वारा किया गया। आपको बता दे कि पूर्व में भी नगर पंचायत यही पे था पर भवन की जर्जर हालत में बैठने की कम जगह के कारण बड़े भवन की आवश्यकता होने पर उसी जगह ब्यवस्थित ढंग से नगर पंचायत भवन को बनाया गया है। जिसकी बड़े ही धूमधाम से लोकार्पण किया गया


पत्थलगांव विधायक के निवास से नर्तक दल द्वारा बाजे गाजे के साथ नगर पंचायत स्थल तक अगवानी करते हुए विधायक रामपुकार सिंह को लाया गया जहां पटाखों की धूम के बीच नवीन नगर पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया पत्थलगांव विधायक ने कहां की नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कहीं भी कोई कमी नहीं की जावेगी ।नगर पंचायत क्षेत्र में विधायक द्वारा विकास के नित नए नए कार्य किए जाने का भी बात कही गई। सभी नगर पंचायत के अधिकारि कर्मचारियों सहित पार्षद को शुभकामनाएं देते हुए नगर हित में बेहतर कार्य करने की बात कही


कई पार्षद रहे नदारद
पत्थलनगर नगर पंचायत के लोकार्पण के मौके पर पत्थलगांव भाजपा के पार्षदों के अलावा कई पार्षद लोकार्पण कार्यक्रम से नदारद रहे भाजपा पार्षदों का आरोप है। कि नगर पंचायत के नव निर्मित भवन का लोकार्पण के लिए किसी भी तरह के पूर्व में बैठक लेकर जानकारी नहीं दी गई है। नगर पंचायत के द्वारा आनन-फानन में ही लोकार्पण की तैयारियां करते हुए नगर पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियो का अपमान किया है।