राजस्थान राज्य विद्युत निगम के सहयोग से एसडीएम ने 175 बच्चों को स्वेटर का किया वितरण…..

 

लखनपुर, अमित बारी

सरगुजा जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा लगातार असहाय व निम्न वर्ग के लोगों को गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया जा रहा है इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जयसवाल के नेतृत्व में राजस्व टीम के द्वारा 19 जनवरी दिन गुरुवार को सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के वनांचल क्षेत्र ग्राम ढोड़ा केसरा में राजस्थान राज्य विद्युत निगम के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया साथ ही वनांचल क्षेत्र के 175 बच्चों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जयसवाल के द्वारा स्वेटर का वितरण किया गया है। स्वेटर पाकर वनांचल क्षेत्र के बच्चे काफी खुश नजर आए। स्वेटर वितरण पश्चात ग्रामीणों ने राजस्थान राज्य विद्युत निगम अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित राजस्व टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान नायब तहसीलदार आई सी यादव, परियोजना अधिकारी जशींता कुजुर, राजस्थान राज्य विद्युत निगम के कर्मचारी गण मौजूद रहे।