जिले में वितरण किया जाएगा फोर्टिफाइड चावल……

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह अप्रैल 2023 से राज्य के सभी जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राषनकार्डाे पर फोर्टिफाइड चावल वितरण प्रारंभ किया जाना है। फोर्टिफाइड चावल के फायदे पौष्टिक तत्व आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 से भरपूर, खून की कमी कुपोषण दूर करने के साथ कई प्रकार से स्वास्थ्यवर्धक, गर्भवती महिलाओं में खून निर्माण, पूर्ण विकास, नर्वस सिस्टम के लिए बहुत लाभदायक, मध्यान भोजन तथा पूरक पोषण आहार योजनाओं के लिए अब सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल देने की व्यवस्था सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन कार्ड के माध्यम से वितरण कराना है। सामान्य से अधिक चिकना होने के कारण अरवा चावल से अलग दिखता है लेकिन कदापि प्लास्टिक नहीं है बल्कि बेहतर गुणवत्ता वाला चावल है। फोर्टीफाइड चावल के वितरण के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक भवन, ग्राम पंचायत भवन, शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन, आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय विद्यालय भवनों पर प्रदर्शित हेतु पंपलेट एवं बैनर चस्पा कराया जा रहा है। जिले के सभी विकासखंडों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक में फोर्टीफाइड चावल के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर फोर्टीफाइड चावल के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर उसके लाभों के संबंध में अवगत कराया जा रहा है।