भाजपा ने अवैध धर्मांतरण व रासुका के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, भूपेश सरकार पर रासुका का भय दिखाने का आरोप……

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रहे अवैध धर्मांतरण व उसका विरोध करनेवाले पर रासुका लगाने के खिलाफ में भाजपा द्वारा अग्रसेन चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया गया।पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, अजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पिछले दिनों हुए बस्तर के नारायणपुर जिले मे भोले-भाले आदिवासियों के धर्मांतरण व विरोध करने वालो के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की घटना को लेकर जमकर आक्रोश प्रकट किया। श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सरकार धर्मांतरण करने वालों को संरक्षण दे रही है।सरकार द्वारा जनजातीय समाज को भयाक्रांत करने के लिए प्रदेश के इकतीस जिलों में रासुका कानून लगा दिया गया है जिससे अवैध धर्मांतरण का विरोध करने वाले आवाज न उठा सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा अवैध धर्मातरण व रासुका के दुरूपयोग को लेकर चुप नहीं बैठेगी । धरना प्रदर्शन को पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल , राजेश अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी, सत्यनारायण सिंह, पुष्पा सिंह, अशोक सिंह, रितेश गुप्ता , दीपक गुप्ता, रविंद्र भारती , अजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर मोहन सिंह, शशि तिवारी,संदीप अग्रवाल,कपिल पाण्डेय, लक्ष्मी राजवाड़े, मार्तंड साहू, सुरेंद्र राजवाड़े, सुभाष राजवाड़े, शांति सिंह, किरण खेस्स, यशवंत सिंह, दुर्गा गुप्ता, राजेश साहू, मोहिनी झा, अशोक यादव , हेमदास मिश्रा, आनंद सोनी ,मोहम्मद हुसैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा भाजयुमो एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मौजूद रही।