नेशनल पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ….

नेशनल पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
नेशनल पब्लिक स्कूल रजखेता वाड्रफनगर में चार दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में ब्लाँक के विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक चयनित स्कूली शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ब्लाँक चेस कमेटी वाड्रफनगर के तत्वावधान में आयोजित इस ट्रेनिंग कैम्प में चेस इन स्कुल जिला बलरामपुर के आफिशियल कोच राकी देवाँगन प्रशिक्षण दे रहे हैं। उद्घाटन अवसर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित यादव व राज्य कांग्रेस कमेटी के उपस्थिति में नवनियुक्त ब्लॉक चेस कमेटी के अध्यक्ष पप्पु जायसवाल की अध्यक्षता में चेस फार ट्राइवल सरगुजा संभाग के कन्वेनर विश्वनाथ मनियन, फीडे नेशनल चेस इंस्ट्रक्टर शेषरतन जायसवाल, फीडे आर्बिटर अनीस अंसारी,जिला शतरंज संघ बलरामपुर के सदस्य अनिल कुशवाहा, ब्लाँक कमेटी के सचिव राजेश मिश्रा, पंकज सिंह, इन्द्र कुमार कौशिक व प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर