जल जीवन निशन अतंर्गत तकनीकी मार्गदर्शन हेतु सरपंच, सचिव, स्वच्छताग्राहीयों की एकदिवसीय कार्यशाला का अगाज…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन नोडल अधिकारी, सुश्री लीना कोसम सी.ई.ओ. जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विकासखण्ड रामानुजनगर के समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्राम स्वच्छताग्राहीयों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे जल जीवन मिशन के कार्य अंतर्गत ग्रामीणों को घरेलू नल कनेक्शन लिये जाने हेतु प्रेरित करते हुये शुद्ध जल के दुरूपयोग को रोकने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करना, ग्राम में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से सामजस्त स्थापित करते हुये उनके दायित्वों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करना ग्राम में पेयजल से संबंधित कार्याे का क्रियान्वयन करना शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में प्रचार प्रसार करना एवं जल परीक्षण के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत 12 जनवरी 2023 13 जनवरी 2023 को आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत रामानुजनगर मनोज जायसायात (महिला एवं बाल संरक्षण) संजय कुमार, दिपक साहु जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के व्ही के मिश्रा सहायक अभियंता सुश्री राधिका उजन उप अभियंता, जिला समन्वयक अमित तिवारी, अवध किशोर कुजूर, राहुल जायसवाल, आकाश गुप्ता, सुश्री तारा मानिकपुरी, सुत्री शीखा तिवारी, राहुल यादव एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।