प्रोजेक्ट उन्नति के तहत् कौशल प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न….

प्रोजेक्ट उन्नति के तहत् कौशल प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

जनपद पंचायत वाड्रफनगर में वित्तीय वर्ष 2021-19 में 100 दिवस से अधिक रोजगार प्राप्त मनरेगा श्रमिकों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत् कौशल प्रशिक्षण प्रतिभागी चयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सह काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत बलरामपुर केे कार्यक्रम प्रबंधक सिमेन्द्र सिंह, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रविशंकर ठाकुर, आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान के संकाय सदस्य संदीप सिंह द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षण के उद्देश्य, मनरेगा श्रमिकों को मिलने वाले लाभ एवं आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यशाला में कुल 154 प्रतिभागी शामिल हुए, तथा काउन्सलिंग उपरान्त मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण हेतु 21 प्रतिभागी, कृषि उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु 37 प्रतिभागी व बकरी पालन प्रशिक्षण हेतु 52 प्रतिभागियों का चयन किया गया है, चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं मनरेगा से प्रशिक्षण अवधि तक का प्रति दिवस मानदेय 204.00 रुपये प्रतिभागियों के बैंक खातों में एफटीओ के माध्यम से प्रदाय कर दी जायेगी। उक्त कार्यशाला में मनरेगा के समस्त तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक व मनरेगा के मेट शामिल हुए।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर