तातापानी महोत्सव 2023 में पैरासेलिंग , पैरामोटरिंग, हॉट-एयर बलून, एडवेंचर्स गेम रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….

तातापानी महोत्सव 2023 में पैरासेलिंग , पैरामोटरिंग, हॉट-एयर बलून, एडवेंचर्स गेम रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को करेंगे, इसके साथ मुख्यमंत्री 700 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है, जिसका जायजा लेने कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा मेला स्थल पर पहुंचे, इस दौरान जिले के शीर्षस्थ अधिकारियों ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही तातापानी महोत्सव में जिले में हुए विकास कार्यों को विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से प्रदर्शित किये जाने की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।
तातापानी महोत्सव में 14 जनवरी को मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत 501 जोड़ों का विवाह समारोह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा, इसी प्रकार महोत्सव के दूसरे दिन किसान संगोष्ठी, पंच, सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव में इस वर्ष मेला स्थल पर एडवेंचर्स गेम, हाट एयर बलून तथा आरागाही हवाई पट्टी में पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग आकर्षण का केन्द्र रहेंगे, इसके साथ ही महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। तातापानी महोत्सव 2023 के प्रथम दिन 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रसिद्ध बाल कलाकार आरू साहू, पाराम्परिक करमा गीत गायक सुनिल मानिकपुरी तथा 15 जनवरी की सांस्कृतिक संध्या में इंडियांस गॉड टैलेंट फेम जीरो ग्रेविटी डॉस ग्रुप, बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक शांतनु मुखर्जी (शान), अपनी प्रस्तुति देंगे, इसी क्रम में महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक मोहन राठौर व भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री काजल राघवानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, रामानुजगंज गौतम सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारद सूर्यवंशी, डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) राजीव जेम्स कुजूर, तहसीलदार बलरामपुर सुरेश राय, तहसीलदार रामचन्द्रपुर विष्णु गुप्ता, नायब तहसीलदार श्रीमती संगीता साय पैकरा सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर