जिला चिकित्सालय में बाएं कूल्हे का सफल हुआ ऑपरेशन……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डॉ. आर.एस. सिंह तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी के सहयोग से जिला चिकित्सालय में 10 जनवरी 2023 को मरीज हीरा साय उम्र 68 वर्ष ग्राम कृष्णपुर पोस्ट रामानुजनगर निवासी, जिनका बाएं कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। जिसे डॉक्टरों ने उचित निश्चेतना विधि द्वारा ऑपरेशन कर कुल्हे का जोड़ बदलने की सलाह दी गयी, जिसका ऑपरेशन कर कृत्रिम जोड़ लगाकर (सीमेन्टेड बाइपोलर हेमी आर्थाेप्लास्टी) किया गया है। जिसमें जिले के अस्थि रोग विभाग की टीम डॉ. अजय कुमार साहू (अस्थिरोग विशेषज्ञ), डॉ. निकिता (निश्चेतना विशेषज्ञ) एवं समस्त ओ.टी. स्टाफ के सहयोग से 2 घंटे तक ऑपरेशन कर कृत्रिम धातु का गोला लगाकर सफल ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के पश्चात् हीरा साय पूर्ण स्वस्थ है। इस तरह के जटिल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज एवं निजी चिकित्सालयों में होते हैं।