जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन, लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश,,,

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ अनुसूचित जाति तथा जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 तथा नियम 1995 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सुश्री इफ्फत आरा के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
बैठक में अधिनियम के तहत आवश्यक पहलुओं एवं दर्ज प्रकरणों की समीक्षा किया गया। अधिनियम के अंतर्गत अजाक थाना सूरजपुर में विवेचना हेतु लंबित 14 प्रकरणों को शीघ्र कार्यवाही पूर्ण करने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में अभी तक स्वीकृत प्रकरणों एवं नवीन प्राप्त 36 प्रकरणों के सम्बंध में चर्चा किया गया। प्रकरणों के समयावधि में सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जाति प्रमाण पत्र के कारण प्रकरण लंबित न रहे इसके लिए उप पुलिस अधीक्षक अजाक को सूची समय सीमा की बैठक में रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विश्वनाथ रेड्डी सहित संबंधित विभागप्रमुख, विधायक प्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।