पत्थलगांव में चलते ट्रक में लगी आग.. ..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

आग लगने के बाद धु-धुकर जल रहा ट्रक,
ट्रक चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान,
पत्थलगांव से अम्बिकापुर की तरफ जा रहा था ट्रक,

पत्थलगांव शहर के अम्बिकापुर रोड का मामला,

पत्थलगांव की बीटीआई चौक के समीप चावल की बोरियों से लदे ट्रक में अचानक आग लग गयी। जिससे केबिन जलकर खाक हो गया। आग को देख चालक व क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक को जलते देख लोगों ने नगर पंचायत विभाग को फायर ब्रिगेड हेतु सूचना दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक Cg 15 डी बी 9083 चावल लोड कर पत्थलगांव से अंबिकापुर जा रहा था, माना जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है।

आपको बता दे कि जशपुर जिले में  फायर बिग्रेड की ब्यवस्था बेहतर नही है पूर्व में पत्थलगांव के गोढ़ी कला फैक्ट्री एवं कुनकुरी में भीषण आग से करोड़ो रूपये का नुक्सान हो चुका है जबकि कुनकुरी में तो जन हानि भी हुई थी पत्थलगांव में फायर विग्रेड के रूप में  एक वाहन जरूर मौजूद है। पर उस वाहन की उपयोगिता नही के बराबर है। अब जिला प्रशासन  को इन बातों को समझते हुए बड़ी पहल करते हुए फायर विग्रेड की टीम बनाने से लेकर फायर सेफ्टी की बेहतर ब्यवस्था हो संके।