जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम जनों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये शीघ्र निराकरण करने के निर्देश….

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम जनों की समस्याएं,
अधिकारियों को दिये शीघ्र निराकरण करने के निर्देश….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है तथा आज आयोजित जनदर्शन में 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में कुल 11 मांग व शिकायत के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें ग्राम बदगरी निवासी साजाराम के द्वारा फौती नामांतरण में फर्जीवाड़ा करने, ग्राम कोटराही निवासी राजेश्वर के द्वारा भू राजस्व से संबंधित आदेशों का पूर्वालोकन करने, ग्राम तुर्रीडीह निवासी कवलधीर के द्वारा सीमांकन कराने, ग्राम भेण्डरी के द्वारा स्वयं की भूमि पर सोलर पम्प लगवाने, ग्राम जोकापाठ के बिलट यादव ने सालिक यादव के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने, ग्राम कोचली निवासी कमला देवी के द्वारा स्वंय की भूमि पर विद्युत विभाग के द्वारा सब स्टेशन का निर्माण करने, ग्राम भवानीपुर के प्रदीप यादव के द्वारा फर्जी पट्टा का जांच करने, ग्राम तेतरडीह निवासी रेखा सिंह के द्वारा रोजगार प्रदान करने, ग्राम बादा निवासी सुमित्रा देवी ने स्वामित्व के जमीन पर बिजली विभाग द्वारा विद्युत पोल गाड़ने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए थे। कलेक्टर विजय दयाराम के ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर