जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित हुआ निराकरण…..

 

 

* जनदर्शन में कुल 62 आवेदन हुए प्राप्त.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। इस दौरान ग्राम तरका भैयाथान ब्लॉक में आंगनबाड़ी के बगल में अवैध तरीके से घर बनाया जा रहा है के आवेदन का अवलोकन किया तथा तत्काल जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए।

जनदर्शन में राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र प्राप्त करने, बेजा कब्जा, त्रुटि सुधार, नक्शा दुरुस्तीकरण, कूप निर्माण, ट्राई साइकिल प्राप्ति हेतु आवेदन, नामांतरण संशोधन, फर्जी पट्टा निरस्तीकरण, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, ट्रांसफार्मर की मांग, कब्रिस्तान के लिए रास्ता की मांग जैसे आवेदन भी प्राप्त हुए। आवेदन का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने निर्देशित किया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, उत्तम प्रसाद रजक, सागर सिंह राज श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर नंद जी पांडे, एसपी कार्यालय डीएसपी श्रीमती नंदनी ठाकुर एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।