नगर पंचायत प्रेमनगर उपचुनाव 09 जनवरी को, मतदान कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित……

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एसडीएम  उत्तम रजक, एसडीपीओ  प्रकाश सोनी ने नगर पंचायत प्रेमनगर उपचुनाव वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद पद के लिए मतदान कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाने हेतु विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों की बैठक ली तथा सभी राजनीतिक दलों से मतदान कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाने हेतु अपील किया। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने सहयोग करने की बात कही।

इस दौरान तहसीलदार श्रीमती मीना सिंह, सीएमओ प्रेमनगर  क्षितिज सिंह, आलोक साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष, श्रीमती श्रीमती सरिता सिंह, शिव नारायण गुप्ता, देव धन सिं निर्मल गजरूप,  राजेश जगते, आलोक जगत उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन द्वारा कार्यक्रम अनुसार 09 जनवरी को सूरजपुर, प्रेमनगर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उपचुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 12 में मतदान कार्य संपन्न होगी तथा 12 जनवरी को मतगणना होगी।