कलेक्टर, एसपी पहुंचे घाट पेंडारी, दुर्घटनाजनित टर्निंग प्वाइंट का किया अवलोकन…..

 

 

* विभागीय अधिकारियों को दुर्घटना रोकने बनाए जा रहे रिटेनिंग वॉल के कार्य को प्राथमिकता के साथ समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए*

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर
/ कलेक्टर इफ्फत आरा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रतापपुर ब्लॉक के ब्लैक स्पॉट घाट पेंडारी पहुंचकर दुर्घटनाजनित टर्निंग प्वाइंट स्थल का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को दुर्घटना से बचाने के उपाय की जानकारी ली। अधिकारियों ने फ्लाईओवर बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया जिस पर प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है। कलेक्टर ने दुर्घटना रोकने आवश्यक संकेतक बोर्ड, रेडियम प्लेट, खतरनाक मोड़ है जैसे बोर्ड लगाने की कड़े निर्देश दिए हैं तथा आसपास के झाड़ियों को साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दुर्घटना रोकने बनाए जा रहे रिटेनिंग वॉल के कार्य को प्राथमिकता के साथ समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्तमान में घाट पेंडारी में लोक निर्माण विभाग सूरजपुर द्वारा रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जा रहा है। रिटेनिंग वॉल के बन जाने से घाट पेंडारी पर हो रही दुर्घटना में कमी आएगी।

लोक निर्माण विभाग वाड्रफनगर द्वारा बताया गया कि इस मार्ग को केंद्रीय सड़क निधि अंतर्गत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजी गई है जिससे घाट पेंडारी में घाट कटिंग एवं फिलिंग का प्रावधान कर कोड्रियेंट मिलाते हुए रोड कैरिजवे 7 मीटर से 10 मीटर कैरिजवे किया जाएगा। जिससे घाट पर हो रहे दुर्घटना में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग में पडने वाले वन परिक्षेत्र का वन व्यवर्तन कराकर कार्य किया जाएगा। साथ ही अंबिकापुर बनारस मार्ग का सीजी आरआइओसीएल योजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग वाड्रफनगर द्वारा 17.40 किलोमीटर नवीनीकरण कार्य कराया जा रहा है जिसे मार्च 2023 तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव,लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, एसडीओ राजीव वर्मा,एसडीओपी अमोलक सिंह, सीईओ जनपद पंचायत मोहम्मद निजामुद्दीन, लोक निर्माण विभाग उपसंभाग वाड्रफनगर के अधिकारी, पुलिस विभाग, वन विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।