Youth Congress: प्रदेश महासचिव रूबी तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी, जांजगीर-चांपा जिला प्रभारी का मिला दायित्व…

रायपुर/कोरबा :- आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश सचिव को संभाग एवं जिला एवं विधानसभा का प्रभार दिया गया है।जिसमे कोरबा जिले की बेटी व यूथ कांग्रेस की तेजतर्रार प्रदेश महासचिव रूबी तिवारी को जांजगीर चाम्पा जिला प्रभारी बनाया गया है।

बता दे की रूबी तिवारी कोरबा जिले की सबसे कम उम्र की कांग्रेस नेत्री हैं, जो की मिलनसार व्यवहार वा गलत बातो के विरोध की वजह से जानी जाती है। एवं हमेशा से ही संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियो को बखूबी निभाती आयी है, जिस वजह से शीर्ष नेतृत्व द्वारा एक बार फिर उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी वी श्रीनिवास, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डा.पलक वर्मा, सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सारसर, श्री इकबाल गरेवाल, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी यथा योग्य कार्य क्षेत्र प्रभारी का दायित्व उनकी योग्यता के अनुरूप दिया गया हैं। युवा नेत्री ने इसके लिये सभी का आभार व्यक्त किया।

✍️साकेत वर्मा /जिला प्रतिनिधि कोरबा