सूरजपुर जेसीबी मालिक संघ का हुआ गठन मिथिलेश जायसवाल बने अध्यक्ष….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर जिले में जेसीबी मालिकों का लगातार हो रहे शोषण व कई प्रकार से अत्याचार से लेकर बाहर से घुसपैठ कर जिले में दर कम कर मनमाने ढंग से कार्य किए जाने की घटनाएं आम हो चुकी है जिसके मद्देनजर सूरजपुर के शगुन वाटिका होटल में जेसीबी मालिको की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जेसीबी चलाने के दर सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गई इसी बीच उपस्थित सभी जेसीबी मालिकों के सहमति से मिथिलेश जायसवाल को संघ का अध्यक्ष चुना गया जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में प्रिताशु साहू को मनोनीत किया गया है, जिले के अन्य पदों पर सद्दाम खान रूनियाडीह, मोहम्मद मजीद खान, दिलबंधु रजवाड़े , वीरेंद्र जायसवाल उमेश्वरपुर को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी , सरोज साहू सचिव, सह सचिव नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष संमल सिंह सदस्य विकास जायसवाल मजीद आलम शमशाद खान सहित सभी जेसीबी मालिकों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
3 घंटे तक चले इस बैठक में सूरजपुर जिले के अंतर्गत जेसीबी मालिकों को 1100 प्रति घंटा , ट्रैक्टर लोडिंग 100 रुपए प्रति ट्रिप, हाईवा लोडिंग ₹600 प्रति ट्रिप, प्रतिदिन एव ₹4000 प्रति दिन के हिसाब से किराए पर देने का निर्णय भी लिया गया है।
जिले में जेसीबी मालिकों का संगठन बनने से सभी जेसीबी मालिकों को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है, जिससे सूरजपुर जिले के अंतर्गत स्थानीय मालिकों को ही प्राथमिकता मिल सके और बाहर से घुसपैठ कर काम कर रहे मशीनों को यहां से प्रशासनिक सहयोग लेकर संगठन के तय किए दर पर ही काम करने का दबाव बनाया जा सके।बैठक को अंतिम रूप देते हुए सभी निर्णयों को सर्वसम्मति से पारित किया गया है।