धान के अवैध भण्डारण, परिवहन पर प्रशासन सख्त, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम के द्वारा 110 बोरी अवैध धान जप्त….

धान के अवैध भण्डारण, परिवहन पर प्रशासन सख्त, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम के द्वारा 110 बोरी अवैध धान जप्त….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम लगातार धान के अवैध परिवहन व विक्रय को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही जिले के पड़ोसी राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन पर लगाम लगाने अस्थाई जांच नाकों की स्थापना की गई है, इसी क्रम में विकासखण्ड वाड्रफनगर में राजस्व, खाद्य विभाग के टीम ने छापामार की कार्यवाही करते हुए 110 बोरा अवैध धान जप्त किया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक कुमार निकुंज के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम जवराही निवासी गंगा राम साहू के घर पर अवैध रूप से भण्डारित धान होने की सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाही के दौरान 110 बोरा धान पाया गया, जांच के दौरान यह पाया गया कि गंगा राम साहू के द्वारा उत्तरप्रदेश से धान लाकर अपने घर में अवैध रूप से भंडारित किया गया था। जिस पर राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा उक्त अवैध भण्डारित धान को जप्त कर मण्डी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर