विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

 

.

उदयपुर /सरगुजा

नेहरू युवा केन्द्र व महिला उत्थान कल्याण समिति सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में अनिरुद्ध सिंगारे , जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन में उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिसंबर को एक दिवसीय शाला त्यागी युवा कार्यक्रम के अंतर्गत एच.आई.वी./एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु संवेदीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा /युवती और समिति सदस्य एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंबिकापुर आमिर सोहेल व विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती सुमित्रा सिंह उपस्थित रहे सह प्रशिक्षक के रूप में डॉ. बी एम ओ जयंत मौजूद रहे । कार्यक्रम में मुख्यतः एच.आई.वी./एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता, रक्तदान जागरूकता, एच.आई.वी./एड्स के प्रति भेदभाव व एड्स हेल्पलाइन हेतु टोल फ्री नंबर 1097 चर्चा हुई एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके हुई। मुख्य अतिथि आमिर सोहेल ने कहा एच.आई.वी./एड्स मुख्यतः रक्त संचरण, संक्रमित माँ से उसके होने वाले बच्चे को एवं संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से होता है और हम एड्स को तभी हरा सकते हैं जब जागरूक हो । विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सुमित्रा सिंह ने कहा की एच.आई.वी./एड्स एक संवेदनशील विषय है जिसपर आमतौर पर कोई बात नहीं करना चाहता एवं इसको लेकर लोग काफी भ्रमित हैं इस विषय पर सभी को सही जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ।
कार्यक्रम का संचालन महिला उत्थान कल्याण समिति की अध्यक्ष जनपद सदस्य सरिता महंत ने किया। सभी प्रशिक्षुओं को नेहरू युवा केन्द्र सरगुजा की तरफ से प्रिंटेड बुकलेट,नोटपैड,पेन, प्रमाण पत्र एवं टोपी का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र सरगुजा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिंकी कुजुर और सुमित यादव की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्हः देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुनिता अजगले रीता दास ,सविता दास ,चंपा खांडेकर, रूपा यादव ,प्रियंका गुप्ता, गायत्री गुप्ता ,चंदा श्रीवास्तव, किरण उपस्थित रहे