किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड के शत- प्रतिशत की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने जारी किया आदेश….

 

 

 

* सीईओ,संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने आदेश जारी किया है कि जिले में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु सुश्री लीना कोसम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। सुश्री लीना कोसम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर का दायित्व होगा कि वे उप संचालक कृषि उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं सहायक संचालक, मत्स्य, सहायक संचालक, उद्यानिकी, जिला सूरजपुर से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसी तरह जिले में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की नियमित समीक्षा एवं शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सुश्री प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, जिला कार्यालय सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुश्री प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, जिला कार्यालय सूरजपुर का दायित्व होगा कि ये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर तथा समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला सूरजपुर से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिले में आधार कार्ड के अपडेशन कार्य की नियमित समीक्षा एवं शत प्रतिशत व्यक्तियों को आधार कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु श्री नंदजी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। श्री नंदजी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय सूरजपुर का दायित्व होगा कि ये ई-जिला प्रबंधक, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी सूरजपुर से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत व्यक्तियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। आदेश में कहा गया है कि समय-सीमा की बैठक में साप्ताहिक प्रगति से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराएंगे।