Big News : राज्य सरकार ने आधा दर्जन आईएएस के प्रभार बदले, उद्योग की भी जिम्मेदारी मिली IAS भुवनेश यादव को….

 

 

रायपुर

राज्य सरकार ने कुछ आईएएस के प्रभार में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग से सोमवार रात आदेश जारीकिया। आदेश में 1राज्य शासन ने भुवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006), सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्तप्रभार सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, निःशक्तजन को उनकेवर्तमान कर्तव्यों के साथसाथ सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपकम विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलाहै।

2 हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007). विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रमविभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ विशेषसचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर ( आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग एवं विशेष सचिव (स्वतंत्रप्रभार), योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेशपर्यन्त विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभान पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर ( आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग एवं विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), योजना, आर्थिक एवंसांख्यिकी 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

3 प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007). विशेष सचिव जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएँ के पद परपदस्थ करते हुए संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभारत मिला है।

4 सत्यनारायण राठौर, भा.प्र.से. (2008), पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को केवल संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए संचालक, स्थानीय निधि एवं संपरीक्षाका अतिरिक्त प्रभार मिला है। शेष यथावत रहेगा।

5 अनुराग पाण्डेय, भा.प्र.से. (2009), संचालक, स्थानीय निधि संपरीक्षा तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव, जलसंसाधन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभारमिला है।