केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सूरजपुर जिला के प्रतापपुर को दिया एकलव्य भवन की सौगात, 38 करोड़ की लागत से होगा सर्व सुविधा युक्त भवन का निर्माण….

समय सीमा में हो गुणवत्तायुक्त निर्माण क्षेत्र के बच्चों को मिले उच्च स्तरीय शिक्षा : डॉ. प्रेमसाय सिंह  टेकाम (मंत्री छत्तीसगढ़ शासन) 

प़तापपुर

सूरजपुर जिला के विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरमा में 38 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले एकलव्य आवासीय विद्यालय के भवन का शिलान्यास जनजातीय विकास विभाग केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय विकास विभाग मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह द्वारा किया गया , कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के के रूप में ग्राम पंचायत खोरमा के सरपंच जालिम सिंह एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।

 

भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय विभाग के मंत्री विधिवत भूमि पूजन के उपरांत माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया केंद्रीय शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का एकलव्य विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संगीत मय स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।


ग्राम पंचायत खोरमा के सरपंच जालिम सिंह के द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा भारत सरकार के जनजाति कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा परस्पर सहयोग के साथ क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए जनजाति क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रयास विद्यालय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का स्तर सुधारने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है एकलव्य विद्यालय में आवश्यक सुधार और अन्य व्यवस्थाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा केंद्रीय जनजाति विभाग मंत्रालय को प्रस्ताव उन पर भी विचार कर पहल करने की केंद्रीय राज्य मंत्री जी से अपेक्षा है निर्माण एजेंसी द्वारा समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा किया जाए जिससे शासन के योजनाओं का लाभ स्थानीय और उनका सर्वांगीण विकास को राज्य सरकार ने एक नई पहल करते हुए मेरिट लिस्ट में आने वाले बच्चों को हेलीकॉप्टर से रायपुर शहर का भ्रमण कराने का नई पहल चालू किया है इसके तहत राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष हम लोगों ने क्षेत्र के परीक्षा में मेरीट लाने वाले जनजाति बच्चों को हेलीकॉप्टर से रायपुर का भ्रमण कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री जनजाति विभाग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह ने अपने उद्बोधन सर्वप्रथम क्षेत्र के लोगों को एकलव्य विद्यालय भवन के लिए बधाई दी साथ ही भारत सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जनजातीय विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई शिक्षा विभाग के अधिकारियों शिक्षकों से देश के देश का भविष्य बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया देश के प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में किए गए पंचप्राण में से कर्तव्य का निर्वहन करने का आग्रह करते हुए कहा हम जितनी तत्परता से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते हैं हमें इतनी ही जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए निर्माण एजेंसी द्वारा टेंडर के उपरांत भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा मेरा मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि कार्य प्रारंभ होने के बाद कार्य का सतत निगरानी करें और समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा हो जिसका लाभ क्षेत्र के छात्र छात्राओं को मिले। कार्यक्रम के उपरांत शाह का एक सूरजपुर के द्वारा उपस्थित अतिथियों के आभार व्यक्त किया गया ।

 

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सतीश चौबे ,बनवारी गुप्ता ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश गुप्ता ,अनिल गुप्ता, नवीन जयसवाल शक्कर कारखाना उपाध्यक्ष जीतेंद्र दुबे,बीपिन जायसवाल, बलवीर यादव अवधेश सिंह गोल्डन जी मोना जी नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी बीजू दाशन, जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी अंबिका जायसवाल सांसद प्रतिनिधि नवीन सोनू जयसवाल मुकेश तायल प्रफुल्ल गुप्ता अवधेश पांडे भाजपा एवं कांग्रेस के नेता सहित पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह जनपद पंचायत सीईओ निजामुद्दीन खंड शिक्षा अधिकारी एमएस ध्रुव राकेश मोहन मिश्रा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

“” उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी एवं जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मंजू मींज जिनका नाम आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल के तहत होनी थी उनका नाम नहीं होने के कारण उक्त सभा में उपस्थित हुई मगर बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सी नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए सभा स्थल पर जमीन पर बैठ गई दोनों महिला जनप्रतिनिधि होने के कारण उक्त स्थल पर जनप्रतिनिधियों ने समझाने का प्रयास किया तथा आक्रोशित होकर उक्त कार्यक्रम से दूरी बनाते हुए चले गए जो सभा स्थल पर चर्चा की विषय रही वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन मरावी को भी किसी अधिकारी ने बैठने की बात नहीं कही इस कारण से नाराजगी व्यक्त करते हुए सभा स्थल पर चले गए जिससे कांग्रेसमें हड़कंप मचा हुआ है ज्ञात हो कि कांग्रेसका सरकार रहने के बाद भी जनप्रतिनिधियों का अपमान अधिकारी निरंतर करते आ रहे जो कि पूरा नगर में चर्चा का विषय रहा । “”

“” प्रोटोकॉल के तहत छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने उक्त अव्यवस्था तथा मंच पर लगे हुए बैनर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले डॉक्टर प्रेमसाय सिंह मंत्री का नाम और फोटो नहीं रहने के कारण सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेडी को जमकर फटकार लगाई तथा मंच पर खुले तौर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रोटोकॉल के तहत अधिकारियों की मनमानी उचित नहीं अपने रवैया को सुधारें जो कि बिल्कुल गलत है सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेडी को कड़ी फटकार के साथ में व्यवस्था में लापरवाही की बात कहे तथा उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रोटोकॉल के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम आमंत्रण कार्ड में होना चाहिए और वह सभा स्थल पर पहुंची तो ससम्मान बैठना चाहिए ।'””

“” केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी अपने उद्बोधन में अधिकारियों को साफ साफ खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि अधिकारियों के द्वारा किया गया जनप्रतिनिधियों का अपमान वाह शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह जी का की स्टेज पर लगे हुए फ्लेक्सी में फोटो नहीं होना लापरवाही को दर्शाता है तथा केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक आयुक्त के व्यवस्था को लेकर चिंता दर्शाया “”


“” शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह एकलव्य स्कूल के बच्चों के साथ में बैठकर रसगुल्ला परोसा एवं बच्चों से स्कूल की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उनके साथ में भोजन भी ग्रहण किए तथा बच्चों को अपने हाथ से रसगुल्ला मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। “”

एकलव्य विद्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतापपुर आए केंद्रीय राज्य मंत्री ( भारत सरकार ) श्रीमती रेणुका सिंह  का भव्य स्वागत अभिनंदन स्थानीय भोला भवन में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने किया , केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं डॉक्टर प्रेमसाय सिंह का सौजन्य मुलाकात एवं भेंट से भाजपा और कांग्रेस का आपसी भाईचारा देखने को मिला जिसका नगर में खूब प्रशंसा हो रही है ।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने स्थानीय रेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया, स्थानीय रेस्ट हाउस में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी महामंत्री अवधेश पांडे निरंजन दास कनौजिया सिंहासन सिंह जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा पूरन राजवाड़े अंबिका जयसवाल रिंकू गुप्ता मुकेश तायल सुशील गुप्ता प्रफुल्ल गुप्ता नवीन जायसवाल सोनू थउलाराम अभय तिवारी विजेंद्र कश्यप विकास तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।