उत्सव गोयल ने एमबीबीएस की सीट पक्की की घर मे खुशी का माहौल. …

 

 

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

राजेश अग्रवाल के पुत्र उत्सव गोयल ने नीट में जनरल कटेगरी से 526, नम्बर लाकर बिलासपुर के मेडिकल कालेज में सीट पक्की की जिस पर उनके पिता राजेश अग्रवाल ने कहा कि अपने शुरुआती दिनों से ही पढाई मे अब्ब्वल रहते हुए डॉक्टर बनने के अपने सपने को साकार कर दिखाया अपनी 12वी क्लास की शिक्षा लिटिल रोज स्कूल पत्थलगांव से पढ़ाई की थी जहाँ 92% के साथ पास कर नीट की तैयारी में राजस्थान कोटा चला गया था वहां से कोचिंग करते हुए अपना नीट क्लियर किया था जिसमे कुल नम्बर 526, थे और पहले काउंसिलिंग में बिलासपुर मेडिकल कालेज मे दाख़िला मिला है। जिस पर घर परिवार सहित पडोस के अभी लोग बहुत खुश है।

उत्सव गोयल ने अपनी एमबीबीएस के सफर तक पहुचने में अपने गुरुजनो ,पापा मम्मी, सहित चाचा चाची, एवं बड़े भाई के बताए मार्गदर्शन को दीया जिन्होंने समय समय मे मुझे बहुत ज्यादा मोटिबेट किया था वही कारण थे कि आज मैने एमबीबीएस तक के सफर तक पहुच पाया हूं। और अब आगे अपनी पढ़ाई पूरी कर स्वास्थ्य के छेत्र में लोगो की सेवा कर अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा।