स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने निकाली रैली, विभिन्न स्थानों में साफ-सफाई कर किया श्रमदान….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ ज़िला सुरजपुर अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है।जिला कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन में,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के दिशा निर्देश में आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय कन्या हाई स्कूल, नावापारा के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा आशय की जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगांे को साफ सफाई रखने, सुखा गीला कचरा स्त्रोत पर ही अलग करने, सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा न डालने, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध लगाने प्रेरित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा श्रम दान भी किया गया। गुरु घासी दास वार्ड के देवाला पारा में साफ सफाई कर सभी बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान एवं सूखे एवं गीले कचरे के सही निपटान के बारे में जानकारी दी गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक दीपक साहू, जिला सलाहकार संजय सिंह, जयराम प्रसाद, विकासखंड समन्वयक एसबीएम सुश्री सीमा चौबे, सुश्री अनुजा चौबे, प्राचार्य पुष्पराज सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अनुराघवेंद्र सिंह, मुनुवर अंसारी उपस्थित रहे।