राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के जर्जर हालत के कारण बसे चल रही गावो से होकर गोढ़ीकला के पास राजधानी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर पलटी तीन लोगों की मौत 5 घायल….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव से अम्बिकापुर जा रही राजधानी बस गोढ़ीकला के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर पलटी तीन ब्यक्ति की हुई मौत अनेक घायल


पत्थलगांव से अम्बिकापुर जा रही राजधानी बस गोढ़ीकला के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर पलट गया जिसमे तीन ब्यक्ति की हुई मौत दर्जनों घायलो को एम्बुलेंस में अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया

 

शाम के 4 बजे पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के जर्जर हालत जो एकदम से चलने लायक नही है। जिसके कारण अब बस वाले भी कुमेकेला गोढ़ीकला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से आना जाना कर रहे है। पर बुधवार को शाम 4 बजे जब पत्थलगांव से राजधानी बस कुमेकेला होकर गोढ़ीकला पहुची तो छोटे पुलिया मोड़ के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल जिसमे दो लोग सवार थे उन्हें टक्कर मार दी और फिर बस पलट गया लाल रंग मोटरसाइकिल नम्बर OD16E0617 जो हीरो डीलक्स है। जो उड़ीसा नम्बर है। बस एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी तहसीलदार रामराज सिंह अपने दल बल के साथ मौके पे पहुचे


वही गाँव के मौजूद लोग राजकुमार सक्सेना, मोहन सिदार,भोला खूंटे, परसु खूंटे, गंगा कुर्रे, बुधराम सक्सेना,सूरज सोनी, महेश बंजारा सहित सैंकड़ों लोग बस दुर्घटना की जगह इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से प्रशासन को बसों एवं ट्रकों के आवजाही पे रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को प्रशासन चलने लायक बनाये और उन्हीं सड़को से बस ट्रक को चलाये।


सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर भूपेन्द्र मिररी ने बताया कि कुल तीन लोग की मौत हुई है। और 5 लोग घायल स्थिति में है। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि राजधानी बस गोढ़ीकला के पास मोटरसाइकिल की टक्कर मार कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। क्रेन मंगाया गया है। जिससे बस को उठाया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के शहर के दोनों तरफ हुए भारी गड्डों के कारण काफी बस गाँव से होकर आजा रहे है। फिर भी शासन प्रशासन इस सड़को को ठीक करवाने में रुचि नही दिखा रही है। आपको बता दे कि भाजयुमो के महामंत्री अवधेश गुप्ता क्षेत्र वासियों को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के पत्थलगांव अम्बिकापुर रोड और जशपूर रोड पूरन तालाब के पास के खराब सड़क को लेकर नागपुर जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर सड़क को जल्द बनाए जाने को लेकर पत्र सौपा था जिस पर नितिन गडकरी ने जल्द सड़क को चलने लायक बनाने का भरोसा दीया था। अगर समय रहते इन सड़कों को ठीक करने पे ध्यान दिया गया होता तो गोढ़ीकला में हुई दुर्घटना से बचा जा सकता था और ये होने वाली तीन मौत नही होती पर शासन प्रशासन के ध्यान नही देने के कारण बस गोढ़ीकला होकर जा रही थी और मोटरसायकिल चालक के साथ भिड़ंत होकर पलट गई जिसमे मोटर सायकिल चालक समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई ।