एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल में टॉप करके तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया …

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

एम्स नागपुर में अध्ययनरत जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी आशुतोष साहू ने एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल में टॉप करके तीन गोल्ड मेडल अपने नाम करके पत्थलगांव सहित जिले का नाम रोशन किया है। 19 सितंबर को एम्स नागपुर में आयोजित फाउंडेशन डे के कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा तीन गोल्ड मेडल देकर आशुतोष साहू को सम्मानित किया।
प्रथम गोल्ड मेडल एमबीबीएस 2020 बैच के टॉपर बनने पर दूसरा गोल्ड मेडल सब्जेक्ट टॉपर बनने पर एवं तीसरा गोल्ड मेडल एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल केसीआर बनने पर प्रदान किया गया है। आशुतोष साहू पत्थलगांव के कुमार डिजिटल एक्स रे के संचालक उपेंद्र कुमार के पुत्र एवं डॉ पी कुमार के भतीजे हैं। आशुतोष साहू के टापर गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर परिवार जन मित्रगण एवं नगर वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आशुतोष बचपन से मेधावी छात्र रहे है, वो लगातार अपने प्रत्येक क्लास में अव्वल आते रहे है।