महिला संबंधी अपराध व उनसे बचाव तथा साइबर जागरूकता अभियान चलाकर किया गया जागरूक….

महिला संबंधी अपराध व उनसे बचाव तथा साइबर जागरूकता अभियान चलाकर किया गया जागरूक….
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के उपस्थिति में महिला संबंधी अपराध व बचाव जागरूकता तथा साइबर जागरूकता अभियान के तहत 20 सितम्बर 2022 को शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर में कार्यक्रम अयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सुशील कुमार नायक द्वारा समस्त साइबर अपराध / फ्रॉड व महिला संबंधित अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डीएसपी सुश्री ज्योत्सना चौधरी द्वारा महिला अपराध एवं उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी देते हुए साथ ही साथ Abhivyakti – Women Safety (Mobile App) के प्रयोग पर विशेष रूप से बल दिया गया। तथा साइबर सेल बलरामपुर प्रभारी निरीक्षक रमाकांत साहू द्वारा साइबर फ्रॉड एवं साइबर क्राईम के तरीकों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे बचाव के उपाय भी बताये गये। यदि ऐसी कोई घटना जाने-अन्जाने में किसी भी व्यक्ति के साथ घटित हो जाती है तो उस व्यक्ति को क्या-क्या अपना अगला कदम लेना चाहिए जिसकी जानकारी देते हुए उस व्यक्ति को साथ ही स्वयं द्वारा https://cybercrime.gov.in के पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने व Helpline Toll Free Number -1930 पर कॉल कर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराने हेतु जानकारी दी गई है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा साइबर अपराध से संबंधित कोई भी घटना घटित करता है तो वह IT ACT 2000 के अन्तर्गत दंडित किया जावेगा की जानकारी भी दी गई है। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक व डीएसपी सुश्री ज्योत्सना चौधरी व शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य नन्द कुमार देवांगन एवं सहायक प्रध्यापक ब्लासियुस एक्का, अमरदीप एक्का,  विवेक सिंह आयाम व अतिथि व्याख्याता मंजरी पटेल, श्रीमती कमला, श्रीमती सोनिया सिंह तथा साइबर सेल बलरामपुर प्रभारी रमाकांत साहू व आरक्षक राजकिशोर पैकरा, मंगल सिंह जंघेल, प्रदीप कुमार साना, अमरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर