स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय में ओजोन परत व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न….

स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय में ओजोन परत व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न….

मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत क्वीज, स्लोगन, निबंध-लेखन, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में ओजोन परत संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत क्वीज, स्लोगन, निबंध-लेखन, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया, इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड बलरामपुर के स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह, महाराजगंज, तातापानी, शासकीय हाई स्कूल चित्तविश्रामपुर एवं शासकीय हाई स्कूल विश्रामनगर स्कूलों के छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि ओजोन परत नष्ट करने वाली क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन को रोकने के लिए सन 1987 में एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता किया गया था, जिसे मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल कहा गया। यह पहली अंतर्राष्ट्रीय संधि है, जिसने ग्लोबल वार्मिंग की दर को सफलतापूर्वक कम किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल चित्तविश्रामपुर की संगीता मण्डल प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह के आर्यन गुप्ता द्वितीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की रीना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह की महिमा गुप्ता प्रथम, शासकीय हाई स्कूल चित्तविश्रामपुर की जया विश्वास द्वितीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह के सागर विश्वास तृतीय, इसी प्रकार निबंध लेखन में शासकीय हाई स्कूल विश्रामनगर की रिया मण्डल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तातापानी की सुजाता कुजूर द्वितीय व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह के हिमांशु सोनी तृतीय, चित्रकला में स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम विद्यालय की ज्योति सिंह प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह की रितु अधिकारी द्वितीय व शासकीय हाई स्कूल विश्रामनगर के विकेश रजक तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह की श्वेता यादव प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज के दीपेश राय द्वितीय तथा प्रियांशी शर्मा तृतीय स्थान पर रहें।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर