विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक एसडीएम रवि सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ विकासखण्ड सूरजपुर अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन और नियमित बैठक पर चर्चा की गई ताकि बच्चों के संरक्षण एवं उनके अधिकारो को लेकर ग्राम स्तर पर जागरूकता फैलाई जा सके। इस समिति के माध्यम से जरूरत मंद बच्चों-अनाथ, घुमंतु, बाल श्रमिक बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके और विभागीय समन्वय स्थापित कर बच्चों की भिक्षावृति बाल श्रम आदि से दूर रखा जा सके। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्पांसरशीप कार्यक्रम के तहत पात्र अनाथ जरूरत मंद बच्चों के लिए 3 वर्ष तक प्रति माह 2000 रूपये की राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है। ऐसे जरूरत मंद बच्चों की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग में देने हेतु आमजनों से अपील की जाती है।

इस बैठक में बाल संरक्षण समिति के सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह, महिला बाल विकास के सभापति संदीप सारथी ,परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, श्रम निरीक्षण, बाल संरक्षण अधिकारी एवं आई.सी.पी.एस. स्टॉफ एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।