कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में 15 हजार पात्र हितग्राहियों को लगा टीका…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में सभी ब्लाको एवं दूरस्थ क्षेत्र स्थित गांव एवं नगरीय क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण से बचने एवं रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन टीम द्वारा वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा प्रिकोशन बूस्टर डोज पेड़ के छांव में एव डोर टू डोर पहुंचकर वैक्सीनेशन की जानकारी देकर पात्र लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। शाम 4 बजे तक महाभियान में 15 हजार पात्र हितग्राहियों ने वैक्सीन लगाया ।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के पहल से वैश्वीक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु सूरजपुर जिले में टीकाकरण का महाअभियान 15 से 17 सितंबर तक तक चलाया जा रहा है। यह महाअभियान जिले के समस्त ग्राम पंचायत, शहरी क्षेत्रों एवं गांव में आयोजित किया गया। कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं ज़िला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने यह महाअभियान चलाया गया एवं जिला प्रशासन द्वारा पात्र हितग्राहियों को वैक्सीनेशन के लिए जिला नोडल अधिकारी, ब्लॉक नोडल अधिकारी व क्लस्टर समन्वयक नियुक्त किए गए थे। महा अभियान में स्वास्थ्य अमला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों, नागरिक गणों का, मीडिया साथियों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को भी कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा।