स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर स्कूली बच्चों संग बैठकर सुनी डॉक्टरों की बात, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश, सरल भाषा में समझाएं बच्चों को….

स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर स्कूली बच्चों संग बैठकर सुनी डॉक्टरों की बात,
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश, सरल भाषा में समझाएं बच्चों को….

बलरामपुर ,, अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. की पहल पर जिले के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में 1 सितंबर स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम प्रारंभ की गई है,वही कलेक्टर विजय दयाराम के. ने आज स्वास्थ्य योद्धा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों से बात की व स्वास्थ्य योद्धा योजना का महत्व समझाया।
जिले में स्वास्थ्य योद्धा शिक्षा के साथ अब स्वास्थ्य की बात हम भी साथ कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर विजय दयाराम के. की पहल पर की गई है, जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों के लक्षण बचाव के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है, जिससे वे अपने परिवार दोस्तों एवं समाज के व्यक्तियों को जागरूक कर सके।
कलेक्टर विजय दयाराम के आकस्मिक निरीक्षण में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजगंज पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ नरेंद्र रात्रे के द्वारा बच्चों को एनीमिया एवं विभिन्न बीमारियों के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी जा रही थी, तब कलेक्टर दयाराम बच्चों के बगल में बैठ कर डॉक्टर द्वारा दी जा रही जानकारियों सुनते रहे, जिसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, की कुछ शब्द अंग्रेजी के है, जिन्हें सरल भाषाओं में बच्चों को बताया जाये।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे, सीएमएचओ डॉ.बसंत सिंह, डीपीएम गणपत नायक, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कैलाश, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौसुल आजम, प्राचार्य हरिओम गुप्ता उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर