कलेक्टर ने टीकाकरण महाअभियान का निरीक्षण कर लोगों को टीकाकरण के लिए किया प्रोत्साहित, सुभाषनगर की 100 वर्षीय श्रीमती मंडल ने लगवाया प्रीकॉशन डोज….

कलेक्टर ने टीकाकरण महाअभियान का निरीक्षण कर लोगों को टीकाकरण के लिए किया प्रोत्साहित,
सुभाषनगर की 100 वर्षीय श्रीमती मंडल ने लगवाया प्रीकॉशन डोज….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कोविड संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा चक्र बनाने के संकल्प के साथ जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान 4.0 के अंतर्गत शाम तक 46 हजार 915 लोगों ने टीका लगवाया। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए शेष टीकाकरण की जानकारी ली तथा उन तक पहुंचकर टीकाकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान सुभाषनगर में 100 वर्षीय श्रीमती मंडल ने प्रीकॉशन डोज लगवाया। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को प्रीकॉशन डोज सहित दूसरा डोज लगाने हेतु आज जिले में टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया। जिसके लिए सभी पूर्व तैयारी के अनुरूप सुबह-सुबह ही वैक्सीन टीकाकरण दल तक पहुंचा दिया गया और टीकाकरण दल द्वारा अपने गंतव्य में पहुंचकर टीकाकरण की शुरुआत की गई।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर