शासकीय राशन का कालाबाजारी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, बलंगी चौकी पुलिस की कार्यवाही….

शासकीय राशन का कालाबाजारी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, बलंगी चौकी पुलिस की कार्यवाही….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी बलंगी अंतर्गत ग्राम गुडरू में राजेन्द्र हरिजन के घर सामने ट्रक कमांक CG-15DH 6238 में शासकीय चावल (राशन) लोड खड़ी थी। पुछताछ करने पर घर मालिक राजेन्द्र कुमार द्वारा बिक्री हेतु लोड करना बताया, ट्रक में 25 बोरी शासकीय राशन चावल एवं 45 बोरी चावल राजेन्द्र के घर परछी में रखा हुआ जुट एवं प्लास्टीक बोरी एवं इलेक्ट्रानिक तौल उपकरण के साथ पाया गया। आरोपी राजेन्द्र कुमार एवं रामप्रवेश प्रजापति से पुछताछ कर राशन चावल खरीद विक्री के संबंध में जानकारी लिया गया। आरोपीयों द्वारा शासकीय राशन कार्ड धारियों तथा गांव वालों से चावल खरीद कर भण्डारण कर उक्त चावल को प्लास्टीक बोरा एवं शासकीय जूट बोरा में भरकर मंहगें दाम में विकी करने हेतु ट्रक में लोड कर रहे थे। शासकीय राशन अफरा तफरी कर अधिक मुल्य में बिक्री हेतु कब्जे में पाये जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 37 के तहत अपराध घटीत होना पाये जाने से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक तथा एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर चौकी प्रभारी बलंगी अब्दुल मुनाफ, सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह मरकाम द्वारा आरोपी राजेन्द्र कुमार पिता शालिक राम उम्र 28 वर्ष निवासी गुडरू, राम प्रवेश पिता प्रदीप प्रजापति उम्र 38 वर्ष निवासी रंका बेलिया थाना गढ़वा, झारखण्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर