09 सितम्बर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 14 सितम्बर को मॉप-अप दिवस का होगा आयोजन, प्रचार-प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…..

 

 

* प्रचार-प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09 सितम्बर 2022 को किया जायेगा तथा छुटे हुए बच्चों को यह दवा 14 सितम्बर 2022 को मॉप-अप दिवस पर खिलायी जायेगी। कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर,किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजॉल स्कूल,कॉलेज एवं आंगनबाडी केन्द्रों में खिलायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा। एल्बेंडाजॉल की खुराक 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 03 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली खिलायी जायेगी। जिला में कुल 319248 बच्चों, किशोर,किशोरियों (01 से 19 वर्ष) के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर द्वारा उक्त दिवस पर निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक लेने हेतु आम जनता से अपील की गयी है । इस हेतु प्रचार-प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर विकासखण्डों में रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. श्रीमती अनिता पैकरा तथा अन्य कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।