अपूर्व कृष्ण एनडीए हेतु चयनित बनेंगे लेफ्टिनेंट ऑफिसर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित होकर बरतीकला क्षेत्र का नाम किया रोशन….

अपूर्व कृष्ण एनडीए हेतु चयनित बनेंगे लेफ्टिनेंट ऑफिसर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित होकर बरतीकला क्षेत्र का नाम किया रोशन….          
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद
बलरामपुर रामानुजगंज  जिले के ग्राम पंचायत बरतीकलां निवासी राकेश मोहन मिश्र के पुत्र  अपूर्व कृष्ण मिश्रा ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में चयनित होकर बरतीकला का नाम रोशन किया है। सैनिक स्कूल अंबिकापुर के मेधावी छात्र अपूर्व कृष्ण ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए लिखित परीक्षा पास करने के बाद सर्विस सलेक्शन बोर्ड देहरादून में पांच दिवसीय साक्षात्कार एस,एस,बी में भाग लिया, जहां ऑफिसर इंटेलिजेंस  टेस्ट, मनोवैज्ञानिक टेस्ट, ऑफिसर टीम कौशल टेस्ट, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट, सेल्फ डिस्ट्रक्शन टेस्ट, इंटरव्यू एवं मेडिकल टेस्ट आदि सभी दौर में इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सर्विश सलेक्शन बोर्ड ने इन्हें एनडीए  राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे हेतु चयनित किया है। अपूर्व कृष्ण इस चयन के साथ ही भारतीय सेना में प्रशासनिक पद लेफ्टिनेंट ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त करने की योग्यता अर्जित की है। अपूर्व कृष्ण राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में 3 वर्ष एवं नौसेना प्रशासनिक अकादमी इजीमाला केरल में 1 वर्ष का स्पेशल प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर पद पर सेवा देंगे। एनडीए में अपूर्व  कृष्ण के चयन एवं भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने के जज्बे पर सैनिक स्कूल सहित पूरे परिवार को गर्व है। अपूर्व कृष्ण  स्वर्गीय  विद्यासागर मिश्रा श्रीमती प्रेमवंती मिश्रा जी के पौत्र, राकेश मोहन मिश्र  के पुत्र हैं इनकी सफलता पर परिवार सहित सभी मित्र एवं ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर