लूट के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, रघुनाथनगर थाना पुलिस की कार्यवाही….

लूट के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, रघुनाथनगर थाना पुलिस की कार्यवाही….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाने में प्रार्थी सुनिल कुमार पटवर्धन पिता देवसाय पटवर्धन निवासी ग्राम पंडरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 सितंबर 2022 को शाम करीब 09:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ ग्राम कोटी के डारीडीह पारा जाने के लिये निकला था। रात करीब 10:00 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी व उनके दोस्तों के साथ डंडे से मारपीट करते हुए ग्राम केनवारी मंगरहरपारा में लड़की बाजी करने आते हो और थाना ले जाने की धमकी देते हुए 5800 रुपए का लूट किये। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और इस मामले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन मे निरीक्षक बाजीलाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में लगातार पतासाजी की गयी तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के सभी आरोपी रामअवध कुशवाहा, रामकरन अगरिया एवं रामसुरत अगरिया सभी निवासी ग्राम हरिगवां मंगरहरपारा को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल किमती 60 हजार एवं लूट की राशि 5800 रुपए को बरामद किया गया। तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 394, 384, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में रघुनाथनगर थाना प्रभारी बाजीलाल सिंह, उप निरीक्षक हेमन्त कुमार अग्रवाल, आरक्षक अभिषेक पटेल, सुरेन्द्र उईके, मनोज गुप्ता, ब्रम्हानंद नेताम शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर