अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा की गई जब्ती की कार्यवाही….

अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा की गई जब्ती की कार्यवाही,
अवैध भण्डारित रेत को जब्त कर किया गया सरपंच के सुपुर्द…
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद 
जिले के वाड्रफनगर अनुभाग में रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के संबंध में शिकायत मिलने पर एसडीएम दीपक निकुंज के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई।
वाड्रफनगर के समीप मोरन नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन के संबंध में शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए कैलाशपुर में लगभग 160 घन मीटर तथा करमडीहा ’ब’ में लगभग 150 घन मीटर अवैध भण्डारित रेत को जब्त कर ग्राम सरपंच के सुपुर्द किया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को प्रकरण प्रेषित कर दी गई है। विदित हो कि राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर