रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की थी तैयारी तभी ग्रामीणों ने उन्हें धर-दबोचा……

 

 

प्रदीप यादव/रनहत

ग्राम रनहत में आज रात में कुछ मवेशी तस्कर जो रात में अँधेरा का फायदा उठाकर मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की तैयारी में लगे थे तभी ग्रामीणों की सतर्कता से उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए मवेशी में गाय, बैल, बछड़ा व मवेशियों के छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रनहत में कुछ दिनों से मवेशी तस्करी का कार्य निर्बाध रुप से फल-फूल रहा है तथा इस कार्य में स्थानीय लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इन सभी मवेशियों को जंगल के रास्ते से ले जाकर बाहरी व्यापारियों को ऊंचे दामों पर बेचा जाता है ।पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम सभी मिलकर मवेशियों को मुरका के जंगल में व्यापारियों को भेजने की योजना थी परंतु योजना से पूर्व ही हम सभी पकड़ में आ गए । पकड़े गए आरोपियों में विराजन, विजय नारायण, रूपनारायण तथा रामसुंदर हैं । पकड़े गए मवेशी तस्करों को चलगली पुलिस के हवाले कर दिया गया है ।जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है । तस्करों को पकड़ने में शम्भू नाथ जायसवाल, ब्रिज गुप्ता, रविन्द्र यादव, आशीष जायसवाल, शुभम यादव,मिथलेश सोनी,विकास यादव , महेश विश्वकर्मा व अन्य ग्रामीणों की भूमिका रही।