जिले के सभी पेट्रोल पम्पो में ग्राहको को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने आदेश ….

जशपूर ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव सहित पूरे जशपूर जिले के पेट्रोल टँकी में ग्राहको को मिलने वाली सभी सुविधाओं का खाद अधिकारी ने किया निरीक्षण आये दिन लोगो के माध्यम से जिले के आला अधिकारियों  को जिले के पेट्रोल पंप में मिलने वाली सुविधाओं के पर्याप्त मात्रा में अनुपलब्धता की जानकारी मिल रही थी जिस पर जशपूर जिला फूड आफिसर ने जशपूर जिले के सभी पैट्रोल पम्पो का जांच कर वास्तविक जानकारी लेनी चाही जिसमे सभी ब्लाक के खाद अधिकारीयो को निर्देशित करते हुए बारी बारी से सभी पेट्रोल पम्पो में ग्राहको को मिलने वाली निशुल्क हवा, शौचालय, पीने का पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं का पहुच जांच करने कहा गया।

जशपूर जिला फूड आफिसर अमित कुजूर ने बताया कि बीते दिनों जशपूर जिले के पेट्रोल पम्पो में ग्राहको को मिलने वाली सुविधाओं के अभाव की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देशानुसार हमने पूरे जिले के सभी पेट्रोल पम्पो का निरीक्षण करने आदेश जारी किया है। जिसमे पेट्रोल पम्पो में निशुल्क हवा का मिलना शौचालय की समुचित ब्यवस्था पीने का साफ पानी से लेकर पेट्रोल और डीजल की सही मात्रा ग्राहको को मिलने की जांच करना है। जो सभी ब्लाको में बारी बारी से किया जाएगा जो भी पेट्रोल पंप के डीलर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते नही पाए जाते है। उनके ऊपर जरूरी कारवाही की जाएगी सभी पेट्रोल पम्पो में ग्राहको के लिए निशुल्क हवा पीने के लिए साफ पानी और शौचालय जैसी ब्यवस्था 24 घण्टे सातों दिन उपलब्ध होनी चाहिए। जहाँ भी ये नही पाया जाएगा उनके ऊपर कारवाही की जाएगी।