कटघोरा थानांतर्गत ग्राम रजकम्मा में चलित थाना का हुआ आयोजन, एसडीओपी ने ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी…

कोरबा/कटघोरा :- कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजकम्मा में पुलिस द्वारा आयोजित चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी की अध्यक्षता में थाना कटघोरा उपनिरीक्षक आर.एल डहरिया व हमराह स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशानिर्देश पर कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के हमराह उप निरीक्षक आर.एल डहरिया, आरक्षक शिवशंकर, कुमार टंडन, दुलेश्वर कंवर के साथ ग्राम रजकम्मा पहुँचकर ग्राम पंचायत रजकम्मा तथा ढेलवाडीह में पंच सरपंच आम नागरिकों तथा स्कूल स्टॉफ के साथ ग्राम सभा चलित थाना आयोजित किया गया जिसमें मोबाइल से ठगी फ्राड व्यक्तियों के घटना करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई व् यातायात संबधी भी अनेक जानकारी दी, नियम का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया, गांव में अवैध शराब बनाने बेचने के संबंध में रोकथाम के सुझाव तथा बच्चों को मोटर सायकल नहीं चलाने के संबंध में ऐसे अनेकों सूझाव दिए गए।

ग्रामीणों की समस्या भी सुनी गयी। जिनके बीच बन रहे फोरलेन सड़क से छड़ गिट्टी सीमेंट की वजह से आने-जाने में परेशानी होने की समस्या सम्बंधी शिकायत पर मौके पर समझाकर सुलझाया गया। आवेदिका दशमती यादव रजकम्मा के सामान्य शिकायत का निराकरण भी किया गयाहै। ग्रामीणों के द्वारा स्कूल एवं पंचायत भवन के आस-पास असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में नशापत्ती करने की शिकायत करने पर सतत गश्त, पेट्रोलिंग एवं निगरानी रखने का आश्वासन दिया गया।

जिला पुलिस द्वारा आयोजित चलित थाना से ग्रामीणों को अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस पहल से ग्रामीण काफी हद तक अपराध व घटनाओं से जागरूक हुए हैं।

कटघोरा से साकेत वर्मा की रिपोर्ट..✍