पुलिस कप्तान बोले – दोनों अधिकारियों ने पुलिस विभाग में लम्बे समय तक अपनी दी हे सेवाएं और कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को रखा बनाए……

 

* सेवा निवृत्त हुए एसआई बसंत लाल गुप्ता व एएसआई सुखराम लकड़ा को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।

* एसआई ने 35 वर्ष 6 माह व एएसआई ने 39 वर्ष 10 माह तक दी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।  जिले में पदस्थ एसआई बसंत लाल गुप्ता 35 वर्ष 6 माह एवं एएसआई सुखराम लकड़ा 39 वर्ष 10 माह तक पुलिस विभाग में लगातार सेवायें देकर बुधवार 31 अगस्त 2022 को सेवा निवृत्त हुये, इस अवसर पर दोनों अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे। पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर इन्हें सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने पुलिस विभाग में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी है और कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे एसआई व एएसआई को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, रीडर धर्मानंद शुक्ला, निरीक्षक जावेद मियांदाद, स्थापना प्रभारी पंकज नेमा, आनंद पैंकरा, अमिताभ, सुलेमान लकड़ा, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई विराट विशी सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।