पुलिस विभाग की अनोखी पहल नशामुक्ति के लिए चलाया जागरुकता अभियान, समापन समारोह में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित….

पुलिस विभाग की अनोखी पहल नशामुक्ति के लिए चलाया जागरुकता अभियान,
समापन समारोह में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,
विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
जिले में पुलिस विभाग की अनोखी पहल देखने को मिली एक राष्ट्रीय उत्सव की भांति नशा मुक्ति अभियान के जरिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके समापन कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हुए। 10 दिवसीय हुई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया ।
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस अनुभाग अंतर्गत
आने वाले तमाम स्कूली बच्चों के साथ नशा मुक्ति के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान छेड़ी। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, नशा मुक्ति अभियान में बच्चों का उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने नाट्य रूपांतरण के साथ चित्रकला, रंगोली, नशे के खिलाफ निबंध लेख, भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति की भावनाओं को लेकर नृत्य की प्रस्तुति रंगमंच में दिए।
समापन कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए , वहीं जिला कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुशील नायक उपस्थित रहे । इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि में हरीहर प्रसाद यादव , अशोक जायसवाल , केदार यादव , जयप्रकाश जयसवाल, खलील अहमद , मोनिश अब्दुला , डीपी यादव , अमित यदव , अशोक गुप्ता , अश्विनी यादव
, अखण्ड यादव, रामवृक्ष जगते , नन्दलाल सिंह श्यामले , रामदेव जगते , सुमन्त गुप्ता , आकेत जायसवाल , अकील अहमद  सहित सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता सामिल रहे । जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल एवं भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल भी शामिल रहे । अनुभाग के अधिकारियो में एसडीएम दीपक निकुंज , उप वनमंडलाधिकारी अनिल पैकरा , तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा , तहसीलदार विष्णु गुप्ता , सीईओ कुमार प्रमोद सिंह , बीएमओ डॉ. शशांक गुप्ता , सीएमओ अमलद्वीप मिंज सहित सभी विभागों के संस्था प्रमुख एवं उनकी टीम शामिल रहे । नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस जिला बलरामपुर के आयोजक में वाड्रफनगर टीम लीडर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी विनोद पासवान के साथ बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले ,रघुनाथ थाना प्रभारी बाजीलाल , थाना प्रभारी सतीस सहारे , यातायात प्रभारी दिनेश साहू , बलंगी चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ , चौकी डिंडो , थाना चलगली और सनावल के  थाना के स्टाफ सहित ए.एस.आई महानंदी , राधेश्याम विश्वकर्मा , जय जबलून कुजूर , प्रधान आरक्षक नरेश मिंज , आरक्षक अंकित जायसवाल , शिवपटेल , विजय गुप्ता , अनुज जायसवाल  सहित भारी संख्या ने पुलिस स्टाफ शामिल रहे । मंच के मुख्य संचालन पंकज पाण्डेय रहे जिनके सहयोग में मंच संचालन में लगी अंशू मिश्रा ,बबिता पटेल रही एवं मंच में आतिथियो का सम्मान पूर्णिमा मण्डल  एवं उनकी टीम ने किया। खेल प्रतियोगिता में मुख्य पीटीआई अनिल राजवाड़े  के साथ अभिषेक सिंह एवं लक्ष्मण सिंह  के  साथ विभिन्न स्कुलो से आए स्टाफ सामिल रहे । दस दिवसीय हुए प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । सद्भावना क्रिकेट मैच प्रतियोगिता सीरीज में फाइनल पहुचे पुलिस टीम एवं पत्रकार टीम के मध्य खेले गए मैच में पुलिस टीम विजेता रही और उपविजेता पत्रकार टीम रही ।
कार्यक्रम के समापन में एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत किए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया साथ ही आयोजन को  सफल बनाने में शामिल सभी सहयोगी सदस्यों का अभिनंदन किया ।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर