खेल हमारे जीवन का हे महत्वपूर्ण हिस्सा स्वस्थ शरीर दिमाग को विकसित करने के लिए खेल निभाते हे महत्वपूर्ण भूमिका……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर – राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता सह-सम्मान समारोह कार्यक्रम माननीय खेलसाय सिंह विधायक प्रेमनगर के मुख्य आतिथ्य,नरेश राजवाड़े जिला पंचायत उपाध्यक्ष, संजय दोषी शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,बिहारी कुलदीप सभापति जिला पंचायत,सुनील अग्रवाल एवं अजय सिंह पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य एवं रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों के लगभग 150 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ राजगीत “अरपा पैरी के धार से” हुई, तत्पश्चात् सभी अतिथियों ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इसके बाद सभी अतिथियों का जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथियों ने अपने – अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद जी के खेल जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं सभी खिलाड़ियों को पूरी लगन, मेहनत व खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में बोरा दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम देवंती सिंह,द्वितीय लक्ष्मी सिंह, तृतीय चंद्रवती सिंह, बालक वर्ग में प्रथम निरंजन पैकरा, द्वितीय नानसाय,तृतीय देवमत,100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से प्रथम कदम कुमारी, द्वितीय डिम्पल सिंह, तृतीय कामना सिंह, बालक वर्ग में प्रथम कैलाश सिंह, द्वितीय रोहन सिंह, तृतीय उदय देवांगन तथा फुगड़ी प्रतियोगिता में प्रथम चन्द्रवती सिंह, द्वितीय गायत्री सिंह, तृतीय कामना सिंह रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया। इसके साथ ही जिले के खेल प्रशिक्षक प्रकाश सूर्यवंशी, सुनील साहू, दिनेश साहू, भरत देवदास, राजकुमार नायक व कुमारी श्रुति यादव तथा वर्ष 2021 – 22 में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ी जयप्रकाश साहू कराटे, अशोक कुमार साहू कराटे, कर्ण कुमार एथलेटिक्स, ब्रिकेश कुमार रेसलिंग व थांग ता,रनवीर सूर्यवंशी कराटे व वुशु, अभिज्ञान यादव तीरंदाजी, लालजी यादव कराटे व वुशु, कु.निकिता यादव थांग ता व किक बॉक्सिंग, बिजेन्द्र कुमार साहू कराटे व वुशु, कु.बबीता सिंह कराटे, रूद्रांश ताईक्वांडो, शौर्य प्रताप सिंह ताईक्वांडो, कु.सौम्या सिंह ताईक्वांडो, कु.रक्षा ताईक्वांडो तथा कु.सौम्या शर्मा ताईक्वांडो को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सद्भावना फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ खेलसाय सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और खिलाड़ियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई थी। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता शक्ति ठाकुर,शांतनु डोरी, परमेश्वर राजवाड़े एवं रेहान तथा संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा,एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह,एसडीएम भैयाथान सागर सिंह,अमित केरकेट्टा तहसीलदार भटगांव,डीएसपी रामश्रृंगार यादव, पुलिस विभाग से एसडीओपी सूरजपुर गीता बाघवानी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लों,प्रकाश राठौर आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन एसडीएम रवि सिंह,आभार प्रदर्शन सबाबे हुसैन प्रभारी खेल अधिकारी एवं मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक गौतम शर्मा, पंकज डोंगरे, दिनेश साहू, राम सुभाष राजवाड़े, राजकुमार नायक ,मंदनेश्वर रवि,जनक, शिवमनोरथ आदि ऑफिशयल का सक्रिय योगदान रहा।