कल राज्य स्तरीय शैक्षिक मड़ई का शिक्षा मंत्री द्वारा किया जायेगा शुभारंभ…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ छ0ग0 राज्य शिक्षा आयोग, जिला प्रशासन सूरजपुर एवं शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के निर्देशन एवं सहयोग से 26 मार्च से 28 मार्च तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर के परिसर में शैक्षिक मड़ई 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

मंत्री प्रतिनिधि कुमार बाबा के द्वारा कार्यक्रम पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया, इस आयोजन के लिए श्रीमती जे० एक्का प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय रायपुर एवं उनकी टीम द्वारा मड़ई स्थल पर विविध विषय आधारित स्टॉल एवं माड्यूल से साज सज्जा संबंधी तैयारी की जा रही है। विदित हो की मड़ई स्थल पर गणित, विज्ञान, सा०विज्ञान संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, काफ्ट सहित विभिन्न विषयों पर मॉडलों का प्रदर्शन कर प्रभावात्मक शिक्षण का तरीका बताया जाएगा। खेल-खेल मे सीखने सीखाने के लिए गाईडेंस, कैरियर काउसलिंग, व्यक्तित्व विकास सहित बच्चों के सर्वागींण विकास से संबंधित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। मड़ई मे सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम भी होगें। इस दौरान शा० शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के छात्राध्यपकों एवं शिक्षाविदों से मिलने एवं मार्गदशन का लाभ मिलेगा। जिले के विभिन्न शासकीय , अशासकीय उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्रा विभिन्न मॉडलों का अवलोकन कर लाभ प्राप्त कर सकेगें।

मड़ई का शुभारंभ 26 मार्च को डॉ. प्रेमसाय सिंह अध्यक्ष छ0ग0 राज्य शिक्षा आयोग एवं शिक्षामंत्री छ0ग0 शासन के कर कमलो से प्रातः 10.00 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। समस्त गणमान्य, जनप्रतिनिधि मिडिया प्रभारी स्कूली छात्र-छात्रा, पालक एवं शिक्षकों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का लाभ उठाएं।